प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों के दौरे के बाद देश वापिस लौट आए हैं. पीएम मोदी ने पुर्तगाल, अमेरिका और नीदरलैंड की यात्रा की थी. इस दौरान अमेरिका में उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. ट्रंप और मोदी में अच्छी बॉन्डिंग दिखी. ट्रंप ने बुधवार देर रात अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वे मोदी को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन का कमरा दिखा रहे हैं.
मोदी को घुमाया पूरा व्हाइट हाउस
वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने भी नरेंद्र मोदी को पूरा व्हाइट हाउस घुमाया, उन्हें लिंकन के गेटीसबर्ग के भाषण की कॉपी भी दिखाई. भारत के पीएम ने ट्रंप को अब्राहम लिंकन के निधन के बाद 1965 में जारी किया गया एक पोस्टल स्टैम्प भी दिया. इसके अलावा, मोदी ने पंजाब के होशियारपुर की बनी खास एक लकड़ी की पेटी भी गिफ्ट की.
राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज से साबरमती आश्रम से प्रचार शुरू करेंगी मीरा कुमार
कश्मीर की शॉल, चाय-पत्ती
पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया के लिए कुछ खास तोहफे भी ले गए थे. मोदी ने मेलानिया को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हाथ से बनी शॉल भेंट की, वहीं कांगड़ा वैली के कारीगरों द्वारा बनाया गया सिल्वर ब्रेसलेट भी तोहफे में दिया. मोदी ने इसके साथ ही चायपत्ती और शहद भी तोहफे में दिया.
जानिए किन्नर क्या होते है और कैसे करते है सेक्स: देखें विडियो
भारत आने का न्यौता
पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपनी पत्नी मेलानिया और बेटी इवांका संग भारत आने का न्यौता भी दिया. उम्मीद जताई जा रही है कि ट्रंप जल्द ही भारत आ सकते हैं.