सड़कों पर अक्सर गऊ माता अपने दर्शन देती नजर आ ही जाती हैं, लेकिन अब इन गऊ माताओं की पहुंच सड़क से बढ़कर रनवे तक हो गई है। जी हां, वही रनवे जहां से हवाई जहाज उड़ान भरकर आपको एक शहर से दूसरे शहर ले जाते हैं। गुरुवार सुबह अहमदाबाद में दो विमान सिर्फ इसलिए लैंड नहीं कर पाए क्योंकि एक गाय उनका रास्ता रोके खड़ी थी।
अहमदाबाद में गुरुवार सुबह एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देख कर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए। गल्फ देश से आने वाला एक अंतरराष्ट्रीय और एक कार्गों विमान सिर्फ इसलिए अहमदाबाद में लैंड नहीं कर पाए क्योंकि एक गाय ने रनवे को अपना रैंपवे बना रखा था। विवश होकर इन विमानों को अहमदाबाद की जगह मुंबई में लैंड करवाना पड़ा।
इस बात की पुष्टि करते हुए, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष गुरुप्रसाद महापात्र ने कहा, “एक गाय कार्गो साइड के माध्यम से प्रवेश कर चुकी थी, लेकिन जल्द ही इसे नियंत्रित कर लिया गया था।”
हवाई अड्डों पर पशु घुसपैठ की समस्या बढ़ रही है। अहमदाबाद का हवाई अड्डा अक्सर बर्ड हिट को लेकर विशेष रूप से कुख्यात है।