कश्मीर के कई इलाकों में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हिंसक प्रदर्शनों की आशंकाओं के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जानकारी के अनुसार कश्मीर घाटी के कई इलाकों में सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।
गौरी लंकेश हत्या पर कमल हासन ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘बंदूक से मुंह बंद कर बहस में जीतना सबसे बुरी जीत
कश्मीर के दक्षिणी हिस्सों के जिले शोपियां, अनंतनाग और पुलवामा में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हिंसा होने के इनपुट मिले हैं।जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों द्वारा इन इलाकों में भारी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।
इसके साथ ही स्थानीय सुरक्षा अधिकारियों को हालात पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features