- अब तक 12 लोगों की मौत, दर्जनों लोग हुए घायल
- वाराणसी के राजघाट पुल की है घटना
लखनऊ उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में बाबा जयगुरु देव की जयंती के मौके पर आयोजित किये गये कार्यक्रम में अचानक भगदड़ मचने से 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी,जबकि दर्जनों लोग बुरी तरह घायल हो गये। घायलों को किसी तरह पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे में मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में लम्बा जाम लग गया है और राहत बचाव कार्य में इससे दिक्कत आ रही है। वाराणसी और चंदौली जनपद के सीमा पर गंगा पुल के करीब डुमरिया इलाके में बाबा जयगुरु देव की जयंती पर समागम का आयोजन किया गया है। बताया जाता है कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाबा के हजारों भगत राजघाट पुल
होते ही कार्यक्रम स्थल जाने लगे। बताया जाता है कि पुल पर अचानक भीड़ बढऩे से वहां लोगों का जमावड़ा लगने लगा। इस बीच अचानक किसी कारणवश वहां भगदड़ मच गयी। देखते ही देखते इस भगदड़ में 12 लोगों की दबने से मौत हो गयी,जबकि दर्जनों लोग बुरी तरह घायल हुए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस व प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। पुलिस ने किसी तरह से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं इस भगदड़ के बाद पूरे इलाके में लम्बा जाम लग गया। खुद डीएम को मौके पर पहुंचने में काफी जाम में फंसना पड़ा। पुलिस के सूत्र बताते हैं कि इस हादसे में अभी मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। एडीजी लॉ एण्ड आर्डर दलजीत चौधरी ने अब तक 12 लोगों के मारने जाने की बात कही है। वहीं अस्पताल में भर्ती कई घायल बेहद गंभीर हैं। इस हादसे में मरने वालों में अधिकतर महिलाएं शामिल है। बताया जाता है कि इस समागम में करीब 3 हजार लोगों के शामिल होने की बात कही गयी थी पर दोपहर तक लोगों की संख्या करीब 40 से 50 हजार के बीचपहुंच गयी और यह दर्दनाक हादसा हो गया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features