जर्मनी के हैम्बर्ग हवाई अड्डे एक शख्स ने फायरिंग कर दी. एक कार सवार ने हवाई फायरिंग करके इलाके में सनसनी फैला दी. कार सवार अचानक हवाई अड्डे के मैदान में एक बैरियर तोड़कर घुस गया. हथियार से हवा में फायरिंग की गई. दो बार हथियार से गोलीबारी की गई.
कार सवार की इस हरकत से एयरपोर्ट पर हंगामा मच गया. फायरिंग के फौरन बाद एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया.इस मामले में पुलिस की ओर से कहा गया कि फायरिंग की वजह से कोई घायल नहीं हुआ. गोलियां चलाने के बाद वो शख्स यहीं नहीं रुका, बल्कि जलती हुई बोतलें भी उसने कार से बाहर हंगामा करते हुए फेंकी.
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हैम्बर्ग एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया था. क्योंकि सुरक्षा को ताक पर रखते हुए एक हथियार लिए शख्स सुरक्षा के इंतेजाम को तोड़ते हुए अंदर घुस आया था. साथ ही ये भी जानकारी गई कि फायरिंग करने वाला हथियार बंद व्यक्ति के साथ कार में दो बच्चे भी थे. कहा जा रहा कि बच्चे से जुड़े अपहरण का ये मामला हो सकता है.फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.