बॉलीवुड में इन दिनों नए एक्टर्स की एंट्री हो रही है ऐसे में बॉलीवुड के दबंग खान के जीजू यानी आयुष शर्मा भी अब बॉलीवुड में एंट्री कर चुके हैं. आयुष शर्मा को आप जल्द ही फिल्म ‘लवरात्रि’ में देखेंगे. इस फिल्म से आयुष यह साबित करना चाहते हैं कि वह एक अच्छे अभिनेता हैं. उनकी आने वाली फिल्म एक रोमांटिक फिल्म है और इस फिल्म में उनके साथ वरिना हुसैन नजर आने वाली है जो बॉलीवुड में न्यूकमर हैं. हाल ही में सलमान खान ने अपने ट्विटर पर एक पोस्टर लांच किया है जिसमे आयुष और वरिना शानदार अंदाज में नजर आ रहे हैं.
पोस्टर को शेयर कर सलमान भाईजान ने लिखा है Kuch hi ghanton mein.. shuru hone wala hai Kya ? #Loveratri ! Kyu ? bcoz #LoveTakesOver! Kaise ? #LoveratriTrailer ke saath! So be there . @aaysharma @warina_hussain @skfilmsofficial @tseries @abhiraj21288 सलमान की इस पोस्ट से यह पता चल रहा है कि कुछ ही देर में उनके जीजू की फिल्म लवरात्रि का ट्रेलर आने वाला है जो काफी शानदार होगा.
आयुष ने कुछ समय पहले ही यह बताया था कि वह सलमान को इस बात का धन्यवाद देते हैं कि वह उन्हें एक्टिंग की दुनिया में लाए और उन्होंने उन्हें गाइड भी किया. आयुष की यह फिल्म काफी शानदार होगी यह बात सलमान कई बार कह चुके हैं. अब सभी को बेसब्री से केवल ट्रेलर का इंतज़ार है. आयुष और वरिना दोनों बॉलीवुड में न्यूकमर एक्टर हैं अब देखना यह है कि लोगों के दिलों पर राज कौन करता है.