दरअसल, अक्षय कुमार का शिवा गुर्जर नाम का एक फैन उनसे मिलने के लिए हरिद्वार से साइकिल चलाकर मुंबई पहुंच गया। उसने करीब 1600 किमी साइकिल चलाई। जब अक्षय कुमार तक ये बात पहुंची तो उसका जुनून देखकर अक्षय भी डर गए। साथ ही उससे मिलने के लिए पहुंचे।
युवराज और धोनी की तारीफ में ये क्या बोल गये शाहरुख खान
अक्षय ने बाद में शिवा के साथ की यह फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। साथ ही अक्षय ने शिवा से और अपने दूसरे फैन्स से विनती की है कि कोई दोबारा ऐसा खतरा ना ले। अक्षय ने यह फोटो शेयर करने के साथ ही लिखा है, ‘यह व्यक्ति मुझसे मिलने हरिद्वार से साइकिल पर आया है, लेकिन यह सही नहीं है।’
बोल्डनेस इंस्पायर सनी लियोनी का वायरल हो रहा है ये HOT YOGA वीडियो