एक जुलाई से गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स लागू हो रहा है। उसके बाद वैट, एंट्री टैक्स समेत सारे टैक्स खत्म हो जाएंगे। अभी जो भी माल खरीदा जा रहा है, वह वैट पर खरीदा जा रहा है। एक जुलाई से सारा माल जीएसटी पर खरीदा जाएगा।
बहुत से कारोबारी हैं, जिन्होंने जून के अंतिम सप्ताह में दूसरे राज्यों से माल खरीदा। लेकिन वह माल पंजाब एक जुलाई के बाद पहुंचेगा। वैसे उस माल पर कारोबारियों को एंट्री टैक्स देना होता है, लेकिन जीएसटी लागू होने के बाद एक्साइज विभाग एंट्री टैक्स किस तरह से वसूल करेगा, या नहीं वसूल करेगा, बाद में कारोबारियों को रिफंड कैसे देगा, इस पर स्थिति अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है।
एक्साइज विभाग के अधिकारी भी अभी लोगों को कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं। हालांकि कारोबारियों के पास ऑनलाइन एडवांस टैक्स भरने का विकल्प है। लेकिन इसके बारे में ज्यादातर कारोबारी जागरूक नहीं हैं।
तीस जून तक की बिलिंग वाला जो माल एक जुलाई या उसके बाद आएगा, उस पर एंट्री टैक्स को लेकर स्थिति शुक्रवार सुबह स्पष्ट होगी। शुक्रवार को ही इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।