हालिया एलजी क्यू7 और एलजी क्यू7 प्लस स्मार्टफोन लांच हुए है. यह मोबाइल ऑरोरा ब्लैक और लेवेंडर वॉयलेट रंग में उपलब्ध कराए गए है. अगर बात की जाए कीमत की तो LG Q7 की बाजार में कीमत करीब 30,900 रुपये और LG Q7 प्लस के करीब करीब 35,600 रुपये में बेचा जाएगा.
मोबाइल के बारे में ख़ास बातें
इन मोबाइल की ख़ास बात यह है कि इनमे दोनों ही हैंडसेट में यूज़र 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे. स्मार्टफोन 3000 एमएएच की बैटरी के साथ आएंगे जो क्वालकॉम की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेंगे.
LG Q7 और Q7 प्लस आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करते हैं. इनमें 5.5 इंच का फुल-एचडी प्लस 1080×2160 पिक्सल फुलविज़न डिस्प्ले हैं. आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है और पिक्सल डेनसिटी 442 पिक्सल प्रति इंच है. इनके अंदर ऑक्टा-कोर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.
एलजी क्यू7 में 3 जीबी रैम दिया जाएगा. वहीं, एलजी क्यू7 प्लस में 4 जीबी रैम होगा. LG Q7 में पिछले हिस्से पर 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. क्यू7 प्लस में 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. LG Q7 और Q7 प्लस के फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का सेंसर होगा या वाइड एंगल लेंस वाला 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जायेगा.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features