जानिए कैसा होगा आज का आपका दिन…

 
मेष-आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी होगी। शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है। यात्रा में लाभ होगा। प्रेम, संतान मध्‍यम है। स्‍वास्‍थ्‍य भी मध्‍यम है। सूर्यदेव को जल अर्पित करते रहें। वृषभ-व्‍यापारिक लाभ, कोर्ट-कचहरी में विजय के संकेत हैं। राजनीतिक लाभ मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। शनिदेव की अराधना करते रहें। मिथुन-भाग्‍यवश कुछ काम बनेंगे। यात्रा में लाभ होगा। धार्मिक बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम-संतान मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्‍ट‍िकोण से शुभता की ओर बढ़ रहे हैं। शनिदेव की अराधना करते रहें। कर्क-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परेशानियों का समय है। विपरीत समय है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान मध्‍यम है। व्‍यापार मध्‍यम दिख रहा है। नीली वस्‍तु का दान करें। सिंह-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। रंगीन बने रहेंगे। छुट्टी सा महसूस होगा। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात होगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान-व्‍यापार उत्‍तम है। पीली वस्‍तु पास रखें। कन्‍या-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम-संतान मध्‍यम है। व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। शनिदेव की अराधना करते रहें। तुला-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। विद्यार्थियों, खासकर तकनीकी पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए शुभ समय है। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम, प्रेम-संतान मध्‍यम, व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। शनिदेव की अराधना करते रहें। वृश्चिक-गृहकलह का संकेत है। घर में नकारात्‍मक ऊर्जा का संचार होगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान मध्‍यम, व्‍यापार भी लगभग मध्‍यम रहेगा। नीली वस्‍तु का दान करें। धनु-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। व्‍यापारिक कुछ अच्‍छी स्थिति जुड़ सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, व्‍यापार उत्‍तम, प्रेम-संतान की स्थिति भी मध्‍यम है। पीली वस्‍तु पास रखें। मकर-आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। जुआ-सट्टा-लॉटरी में पैसे न लगाएं। कुटुम्‍बीजनों से न उलझें। स्‍वास्‍थ्‍य लगभग ठीक रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी लगभग ठीक रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें। कुंभ-सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार होगा। आकर्षण के केंद्र बने रहेंगे। आपका कद बढ़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति पहले से काफी अच्‍छी हो जाएगी। प्रेम-संतान की स्थिति भी बेहतर है। व्‍यापार भी अच्‍छा रहेगा। गणेश जी की अराधना करते रहें। मीन-स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। संतान और प्रेम से दूरी रहेगी। व्‍यापारिक दृष्‍टिकोण से मध्‍यम समय कहा जाएगा। भगवान भोलेनाथ की अराधना करें। उनका जलाभिषेक करें। शुभ होगा।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com