सामग्रीःआज ही घर पर बनाये टेस्टी ‘अाम के लड्डू’, जानिए कैसे…
½ कटोरी दलिया
2 चम्मच देसी घी
1 गिलास दूध
4 चम्मच पिसी चीनी
2 चम्मच ड्रिंकिंग चॉकलेट पाउडर
2 चम्मच डार्क कुकिंग चॉकलेट
1 चम्मच बादाम बारीक कटा हुआ
1 चम्मच काजू बारीक कटा हुआ
1 चम्मच पिस्ता बारीक कटा हुआ
2 चम्मच क्रीम
1 चम्मच चॉकलेट चिप्स
विधिः
चॉकलेटी दलिया बनाने के लिए पैन में सबसे पहले देसी घी डालकर गर्म करें अब इसमें दलिया डालकर सुनहरा होने तक भूनें अब इसमें दूध डालकर, पिसी चिनी, चॉकलेट पाउडर, डार्क कुकिंग चॉकलेट, काजू, बादाम पिस्ता डालकर पकाएं. जब दलिया पूरा दूध सोख ले तो इसे सर्विंग डिश में निकालकर, क्रीम,चॉकलेट चिप्स और ड्रायफ्रूट से सजाकर गर्मागर्म परोसें।