लखनऊ: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के परिवार में न जाने क्या खिचड़ी पक रही है। मुलायम की बहु व बेटे जहां यूपी के नये सीएम से दो से तीन बार मिल चुके हैं, वहीं आज मुलायम के भाई शिवपाल अपने बेटे आदित्य यादव के साथ सीएम योगी से मिलने पहुंचे।

योगी के मुख्यमंत्री बनने पर शिवपाल ने बधाई भी दी थी। इसके अलावा उन लोगों की आपस में क्या बात हुई, इस बात का पता नहीं चल सका है। शिवपाल का सीएम योगी से मिलना राजनीति में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। दोनों की मुलाकात को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। वहीं मंगलवार को शिवपाल यादव ने विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित से उनके आवास पर मुलाकात की। यादव और दीक्षित की मुलाकात करीब आधा घंटा चली थी। इस दौरान शिवपाल ने दीक्षित को विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी। दीक्षित ने शिवपाल को अपनी लिखी कई पुस्तकें भी भेंट की। दोनों के बीच कई मुद्दों पर अनौपचारिक बातचीत हुई। हालांकि दोनों नेताओं ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features