हड्डियों के जोड़ों से जुड़ी समस्या को रूमेटाइड अर्थराइटिस कहा जाता है. ये एक प्रकार का गठिया रोग होता है. इस बीमारी का पता लगाना थोड़ा मुश्किल होता है. रूमेटाइड अर्थराइटिस होने पर सूजन, जोड़ों में तेज दर्द जैसे लक्षण दिखने लगते हैं. पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में रूमेटाइड अर्थराइटिस की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है. रूमेटाइड अर्थराइटिस की समस्या उम्र के साथ बढ़ती है. आज हम आपको रूमेटाइड अर्थराइटिस के कुछ लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं.
1- रूमेटाइड अर्थराइटिस होने पर तेज बुखार और मांसपेशियों में दर्द होने लगता है.
2- लगातार थकान महसूस होना, शरीर में कमजोरी और भूख न लगना भी रूमेटाइड अर्थराइटिस के लक्षण हो सकते हैं.
3- कई लोगों को रूमेटाइड अर्थराइटिस होने पर हाथ पैरों में अकड़न और जोड़ों में दर्द और सूजन की समस्याएं हो जाते हैं.
4- आंखों में ड्राइनेस, सीने में दर्द होना, एनर्जी की कमी, अधिक पसीना आना, अचानक से वजन कम होना भी रूमेटाइड अर्थराइटिस के लक्षण होते हैं.
रूमेटाइड अर्थराइटिस से बचने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जा सकता है. नियमित रूप से बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करने से 2 हफ्ते में ही रूमेटाइड अर्थराइटिस की समस्या से आराम मिल सकता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए एक गिलास पानी में आधा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर पिए.