पहलाज निहलानी का कार्यकाल सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर विवादों से भरा रहा. वे जाते-जाते भी अपने पीछे एक विवाद छोड़कर गए हैं. यह विवाद जैकलीन फर्नांडीज और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म अ जेंटलमैन को लेकर है.

निहलानी ने सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पद पर रहते हुए अ जेंटलमैन को लेकर यह फैसला सुनाया कि यदि फिल्म को यूए सर्टिफिकेट चाहिए तो प्रोड्यूसर सिद्धार्थ और जैकलीन के किस सीन को 70 फीसदी तक छोटा करें. बोर्ड ने इस सीन को अनावश्यक बताया है. बता दें कि हाल ही में निहलानी को हटाकर प्रसून जोशी को सेंसर बोर्ड का नया अध्यक्ष बनाया गया है.
निहलानी के अध्यक्षता में बोर्ड इससे पहले ऐ दिल है मुश्किल में अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर के किस सीन और जेम्स बॉर्ड सीरीज की फिल्म में दिखाए गए ऐसे ही सीन पर आपत्ति जता चुका है. सूत्रों का यह भी कहना है कि फिल्म का नाम भले ही जेंटलमैन हो, लेकिन किसिंग सीन के दौरान हीरो अपनी लिमिट भूल जाता है.
बताया गया है कि निर्देशक राज और डीके ने बॉलीवुड की अब तक की फिल्मों का सबसे लंबा किसिंग सीन फिल्माया है. इसलिए बोर्ड ने इसे छोटा करने को कहा है. साथ ही अंग्रेजी में कहे गए कुछ अपशब्दों को हटाने को भी कहा है.
अपनी फिल्म अ जेंटलमैन का फर्स्ट लुक जारी करते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडीस ने कहा था कि उनकी आगामी फिल्म ‘रीलोड’ का नाम बदलकर ‘ए जेंटलमैन-सुंदर, सुशील, रिस्की’ रखा गया है. उन्होंने मारधाड़ से भरपूर इस फिल्म की कुछ झलकियां दिखाने के लिए एक वीडियो भी शेयर किया था. ये फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होगी.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features