ऐसे बनाये –
जानिए कैसे बनाये चॉकलेट दलिया…
खांडवी बनाने के लिए एकदम बारीक पिसा बेसन का इस्तेमाल करें.
जब आप बेसन में दही डालकर घोलें तो ध्यान रखें कि इसमें गुठलियां न बनें.
कूकर में खांडवी बना रहे हैं तो ध्यान रखें कि सीटी सही लगी हो. कई बार यह सही से नहीं लगती है तो फिर खांडवी का मसाला ठीक से नहीं पकता.
जब आप कूकर खोलें तो खांडवी के पेस्ट को अच्छे से चलाएं और ध्यान रखे कि पेस्ट ठंडा न हो. नहीं तो खांडवी बनाने में परेशानी होगी.
खांडवी के पेस्ट को प्लेट या थाली पर पर जल्दी से फैलाएं क्योंकि यह बहुत जल्दी ठंडा हो जाता है.
जब खांडवी का पेस्ट तवे पर अच्छी तरह पक जाए तो इसे अपने हिसाब से काट लें.
गुजराती खांडवी
क्या अपने कभी खाया है तरबूज का मुरब्बा,जानिए रेसिपी…
खांडवी का असली स्वाद इसपर पड़ने वाले राई के तड़के से आता है.
इसका घोल पक गया है या नहीं, पता करने के लिए थोड़ा-सा गाढ़ा प्लेट पर फैला लें. एक मिनट बाद इसका रोल बनाने की कोशिश करें. अगर रोल आसानी से बन रहा है तो घोल पक गया है.
अगर छाछ खट्टी नहीं है तो इसमें 2 बड़ा चम्मच नींबू का रस डाल लें.
अगर पहली बार खांडवी बना रहे हैं तो इसके नूडल्स बनाएं. यह आसानी से बन जाएंगे और स्वाद में फर्क भी नहीं पड़ेगा.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features