बचत करने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) एक बहुत अच्छा ऑप्शन है। इसमें निवेश करने वाले व्यक्ति को पता होता है कि आखिर उसे निश्चित समय के बाद कितना रिटर्न मिलेगा। फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाला रिटर्न सुरक्षित रिटर्न होता है। इस पर बाजार के जोखिमों का प्रभाव नहीं होता। अलग-अलग बैंकों द्वारा एफडी पर दिए जाने वाली ब्याज दर अलग-अलग होती है। ऐसे में चली आपको एसबीआई, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक द्वारा एफडी पर दिए जाने वाली ब्याज दर की जानकारी देते हैं, जिससे आप यह समझ पाएंगे कि आखिर आपके लिए कौन से बैंक के साथ एफडी शुरू करना फायदेमंद रहेगा।

एचडीएफसी बैंक एफडी (2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर)
अवधि ब्याज दर (सालाना) सीनियर सिटिजन ब्याज दर (सालाना)
7-14 दिन 2.50% 3.00%
15-29 दिन 2.50% 3.00%
30-45 दिन 3.00% 3.50%
46-60 दिन 3.00% 3.50%
61-90 दिन 3.00% 3.50%
91 दिन- 6 महीने 3.50% 4.00%
6 महीने 1 दिन- 9 महीने 4.40% 4.90%
9 महीने 1 दिन< 1 साल 4.50% 5.00%
1 साल 5.10% 5.60%
1 साल 1 दिन- 2 साल 5.10% 5.60%
2 साल 1 दिन- 3 साल 5.40% 5.90%
3 साल 1 दिन- 5 साल 5.60% 6.10%
5 साल 1 दिन- 10 साल 5.75% 6.50%*
एसबीआई एफडी (2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर)
अवधि ब्याज दर (सालाना) सीनियर सिटिजन ब्याज दर (सालाना)
7-45 दिन 2.90% 3.40%
46-179 दिन 3.90% 4.40%
180-210 दिन 4.40% 4.90%
211 दिन-1 साल से कम 4.40% 4.90%
1 साल-2 साल से कम 5.10% 5.60%
2 साल-3 साल से कम 5.20% 5.70%
3 साल-5 साल से कम 5.45% 5.95%
5 साल- 10 साल तक 5.50% 6.30%
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features