टेलीकॉम बाजार में मुफ्त सेवाएं देकर पहले ही रिलांयस जियो ने प्रतिस्पर्धी कंपनियों को तगड़ी चुनौती दी थी. अब खबरें हैं कि Jio जल्द ही DTH (डायरेक्ट टू होम) सेवा में भी प्रवेश करने जा रही है और अपने ग्राहकों को शुरुआती छह माह तक सभी टीवी चैनल मुफ्त देखने का मौका देगी.
रिपोर्ट के मुताबिक Reliance अपने Jio IPTV DTH सेट-टॉप बॉक्स को बहुत जल्द ही लॉन्च करने वाली है. अभी कुछ वक्त पहले ही इसके सेट-टॉप बॉक्स और एंटिना की तस्वीरें भी सामने आई थीं.
अब माना जा रहा है कि Reliance अपनी यह सेवा इस माह यानी अप्रैल में ही लॉन्च कर सकती है. Reliance Jio 4G मोबाइल सेवा की ही तरह यह सेवा अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में काफी सस्ती होगी और संभावना जताई जा रही है कि शुरुआती माह में कंपनी यह सेवा मुफ्त में देगी.
लीक तस्वीरों की मानें तो एक नीले रंग के रिटेल बॉक्स में यह सेट-टॉप बॉक्स आएगा और इस पर Jio का लोगो लगा है. RJ-45 इदरनेट पोर्ट के साथ आने वाली यह डिवाइस ब्रॉडबैंड को STB (बॉक्स) से कनेक्ट करने की सुविधा देगी.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features