रिलायंस जियो की टेलीकॉम बाजार में धमाकेदार एंट्री के बाद बाजार में मौजूद कंपनियों में भी सस्ते डाटा प्लान लाने की दौड़ सी मच गई है। इसी कड़ी में वोडाफोन अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए ‘वोडाफोन रेड प्लान’ के तहत फ्री 4जी/3जी डाटा और लोकल-एसटीडी के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग वाला प्लान लेकर आया है।
वोडाफोन रेड नाम का ये प्लान 499 रुपए की कीमत से शुरू होते हैं और इनके तहत आपको मुफ्त 4जी/3जी डेटा के साथ लोकल और एसटीडी के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है।
खुशखबरी: रिलायंस जियो का ये ऑफर जारी रहेगा 31 मार्च के बाद भी
पोस्टपेड प्लान की नई श्रृंखला लांच करते हुए वोडाफोन के भारत में मुख्य वाणिज्य अधिकारी संदीप कटारिया ने बताया नए वोडाफोन रेड के साथ अब ग्राहकों को डाटा या रोमिंग की चिंता नहीं सताएगी।