नोएडा जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा का शुक्रवार को एक्स अकाउंट हैक कर लिया गया। हैकर्स ने पोस्ट में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी व पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के बारे में अभद्र टिप्पणी कर दी। यह टिप्पणी सुप्रिया की ओर से पीएम नरेन्द्र मोदी को लेकर की गई एक पोस्ट पर की गई थी।
इसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ ही देर में लोग इस पोस्ट पर सवाल उठाने लगे। इसकी सूचना डीएम को मिली तो वे भी हैरान रह गए। उन्होंने बताया कि किसी की शरारत है। यह कैसे हुआ है इसकी जानकारी नहीं है।
इसके बाद उन्होंने साइबर थाने को घटना की जानकारी दी। साइबर थाना पुलिस जांच में जुट गई। कुछ देर बाद डीएम ने एक्स हैंडल से पोस्ट कर लिखा कि किसी असामाजिक तत्व की ओर से अकाउंट का दुरुपयोग करते हुए गलत टिप्पणी डाली गई है। इसे गंभीरता से लेकर तत्काल मामला दर्ज कराकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					