जेईई मेन में दिखा कोरोना का खौफ, अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा…

कोरोना संक्रमण काल में परीक्षा न कराए जाने को लेकर देशभर में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बाद आखिरकार मंगलवार से आइआइटी समेत अन्य प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन शुरू हुई। परीक्षा के लिए बनाए गये 9 केंद्रों में पहले दिन महज तीन केंद्रों पर परीक्षा आयोजित कराई गई। जिनमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल होने नहीं पहुंचे। परीक्षा केंद्र के दूर दराज होने के कारण वहां तक पहुंचने में अभ्यर्थियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

यहां 102 अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा

जेईई मेन को लेकर आये दिन हो रहे बवाल के बीच पहले दिन अभ्यर्थियों की उपस्थिति पर हर किसी की निगाहें थी। उपस्थिति पर इसका असर भी दिखा।आजाद केंपस अाजाद पुरम सीआरपीएफ कैंप बिजनौर स्थित आय यान डिजिटल जोन केंद्र पर पहली पाली में 233 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, जिसमें महज 131 अभ्यर्थी ही शामिल हुए। 102 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com