WWE के 16 बार के चैंपियन जॉन सीना ने बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के नए टीवी शो टेड टॉक की तारीफ की है। सीना ने शाहरुख के वैनकूवर वाले एपिसोड की तारीफ करते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘ उनकी नजर पहले इससे जुड़े एक आर्टिकल पर गई थी, मगर बहुत खुशी है कि यह देखने को मिला।’
Bigg Boss 11: अर्शी के बाहर होने पर फूट-फूटकर रोया ये कंटेस्टेंट, ‘नागिन’ दे गई ये चांस
जॉन सीना के इस ट्वीट पर शाहरुख ने भी बड़ा दिलचस्प जवाब देते हुए लिखा, ‘शुक्रिया इसे देखने के लिए। मेरी भी इच्छा है कि मैं एक दिन आपको देखूं। ढेर सारा प्यार।’
शाहरुख का यह ट्वीट जॉन सीना के ऊपर मारा गया एक व्यंग है, क्योंकि सीना WWE के रिंग में जब भी फाइट करते हैं तो अपने विपक्षी फाइटर को ‘यू कांट सी मी’ यानी तुम मुझे नहीं देख सकते हो कहते हुए सुनाई देते हैं और इसी अंदाज में शाहरुख ने कहा है कि काश मैं एक दिन तुम्हें देख पाऊं।
जॉन सीना पिछली बार WWE के सर्वाइवर सीरीज में स्मैकडाउन टीम की ओर से फाइट करते हुए नजर आए थे। इस फाइट में उन्हें कर्ट एंगल ने एलिमिनेट किया था। ऐसा माना जा रहा है कि सीना जल्द WWE के रिंग में वापसी करने वाले हैं और आईसी चैंपियनशिप में रोमन रेंज को चैलेंज कर सकते हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features