लखनऊ , 24 नवम्बर। हसनगंज के निरालानगर इलाके में ज्योतिषी बनकर दो टप्पेबाज एक महिला के जेवरात व बैग लेकर फरार हो गये। बैग में बैंक व पोस्ट आफिस की पासबुक व आधार कार्ड रखा हुआ था। पीडि़त महिला ने इस संबंध में हसनगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी है। मडिय़ांव के मोहिब्बुलापुर निवासी रंजीता विश्वास बुधवार को निरालानगर स्थित पोस्ट आफिस अपने खाते से रुपये निकाले के लिए जा रही थीं। डालीगंज से उतर कर वह जैसे ही सीएसआईआर कालोनी पहुंची वैसे ही दो लोगों ने उनको बहन जी कहते हुए रोक लिया। दोनों ने बताया कि वह हरिद्वार के रहने वाले हैं और ज्योतिषी हैं। दोनों ने रंजीता को बताया कि उनक गृह खराब चल रहे हैं और आने वाले समय में उनको बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। यह बात सुन रंजीत चौक गयीं। इसी बीच एक अन्य व्यक्ति वहां पहुंचा और उसने दोनों ज्योतिषयों को बताया कि वह भी कपड़े का व्यापार करना चहता है। व्यापार में कोई घाट न हो इसके लिए कोई मंत्र बता दें। दोनों ज्योतिषयों ने उक्त व्यक्ति से पास में लगे एक पेड़ से पांच पत्ते तोड़कर लाने के लिए कहा और मंत्र पढऩे लगे। यह सब देख रंजीता को भी इस बात का यकीन हो गया कि उक्त टप्पेबाज ज्योतिषी हैं। रंजीता ने भी उन दोनों से गृहों को शांत करने की बात कही। इस पर दोनों टप्पेबाजों ने रंजीत से सारे जेवरात उतरवा लिये और बैग में रखने के लिए कहा। इसके बाद दोनों ने रंजीता का बैग हाथ में ले लिया और उसको भी पत्ते तोड़कर लाने के लिए कहा। रंजीता पेड़ से पंाच पत्ते तोड़कर लायी तो दोनों ठगे झूठे ही मंत्र पढऩे लगे। इसके बाद दोनों ने रंजीता को कुछ दूर तक मंत्र पढ़ते हुए जाने के लिए कहा। रंजीता जैसे ही मंत्र पढ़ते हुए आगे बढ़ी तो टप्पेबाज रंजीता का बैग लेकर गायब हो गये। कुछ देर के बाद जब रंजीता पीछे मुड़ी तो देखा कि दोनों युवक उसका बैग लेकर गायब हो चुके हैं। इस पर उसने शोर मचा दिया। शोर होते ही आसपास के लोग मदद के लिए जमा हो गये। रंजीता ने लोगों को पूरी बात बतायी तो लोगों ने उसको बताया कि जिन लोगों को वह ज्योतिषी समझ रही थी असल में वह टप्पेबाज थे। टप्पेबाजी की सूचना मिलते ही मौके पर निरालानगर चौकी इंचार्ज भी पहुंच गये। छानबीन के बाद इस मामले में पीडि़त महिला ने हसनगंज कोतवाली में टप्पेबाजों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features