कल जहां बिहार बोर्ड ने 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी किए थे. वहीं आज झारखण्ड शिक्षा बोर्ड ने भी 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया हैं. हालांकि झारखण्ड बिहार ने आर्ट्स का रिजल्ट रोकते हुए साइंस और कॉमर्स का परीक्षा परिणाम जारी किया हैं. बताया जा रहा है गत वर्ष की तुलना में इस बार परिणाम काफी बेहतर रहा हैं. ऐसे छात्र जो इस परीक्षा का हिस्सा रहे थे, वे अपना परिणाम झारखण्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in पर देख सकते हैं. 
झारखण्ड शिक्षा बोर्ड ने ये परीक्षाएं 8 मार्च से 3 अप्रैल तक आयोजित की थी. 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 1490 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. परीक्षा में कुल 4 लाख 31 हजार स्टूडेंट्स ने शिरकत की थी. आप आधिकारिक वेबसाइटwww.jac.jharkhand.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. वहीं अगर आपको इस वेबसाइट पर किसी तकनीकी समस्या का सामना करना पड़े तो आप examresults.net, indiaresults.com पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
16,618 स्टूडेंट्स साइंस में फर्स्ट डिविजन से पास हुए हैं. वहीं कॉमर्स में 6127 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन से पास हुए. कुल सफलता का प्रतिशत साइंस में 48 फीसदी और कॉमर्स में 67.49 फीसदी रहा हैं. परीक्षा परिणाम जेएसी चेयरमैन अरविंद प्रताप सिंह द्वारा जारी किए गए हैं. 10वीं कक्षा के परिणाम 8 या 9 जून को कभी भी जारी किए जा सकते हैं.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features