उम्मीदवारों के पास इंजीनियर/प्रौद्योगिकी की प्रासंगिक शाखा में प्रथम श्रेणी अथवा समकक्ष से स्नातक डिग्री अथवा किसी भी विषय में परास्नातक की डिग्री होना जरूरी है। डिग्री पदानुसार मान्य होगी।
आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीमा 22 वर्ष व अधिकतम 35 वर्ष है। GEN/OBC उम्मीदवार 600 रुपये+बैंक चार्ज आवेदन शुल्क जमा कर के आवेदन कर सकते हैं। झारखंड के SC/ST उम्मीदवार 150 रुपये+बैंक चार्ज देकर आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार 19 जनवरी, 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन कर रहे हैं, वह फॉर्म का प्रिंटआउट को मांगे गए प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियों के साथ संलग्न कर नीचे दिए गए पते पर 27 जनवरी, 2017 से पहले भेज दें।
आवेदन भेजने का पता: परीक्षा नियंत्रक,
झारखंड लोक सेवा आयोग,
सर्कुलर रोड, रांची- 834001