VIRAL VIDEO: दुल्हे ने लिया चुंबन तो दुल्हन ने ऐसे बनाया मुंह, हंसी नहीं रोक पाई दुनिया
जिस तरह से पपीता सेहत के लिए फायदेमंद होता है। उसी तरह से त्वचा के लिए भी इसके अचूक लाभ हैं। आइए जानते हैं कि इसे किस तरह से इस्तेमाल करके आप उम्र से पहले पड़ने वाली झुर्रियों से बच सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले अच्छा पका हुआ पपीता छांट कर बाजार से लाएं। अब इसके गूदे को उबटन की तरह चेहरे आधे घंटे के लिए लगाएं।
सूखने पर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। इसके बाद मूंगफली के तेल से हल्के हाथ से चेहरे पर मालिश करें।
ध्यान रहे कि तेल को ठोड़ी से गालों तक ले जाते हुए चिक बोन तक खींचना है। जिस तरह फेशियल करते हैं, ठीक उसी तरह।
इस विधि को कम से कम एक महीने तक अपनाएं। इससे आपके चेहरे पर निखार तो आएगा ही आप देखेंगे कि झुर्रियों का नामो निशान तक नहीं है।
नोट – इस नुस्खे को किसी भी मौसम में आजमाएं लेकिन बरसात के दिनों में कुछ परहेज करें।