जून तिमाही में एफआईआई ने कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाकर 14.99% कर दी। इससे पहले यह पिछली तिमाही में 13.62% था। वहीं, म्यूचुअल फंडों ने मिलकर हिस्सेदारी 7.36% से बढ़ाकर 7.58% कर दी। 
टाटा ग्रुप के एक शेयर आज 52 वीक हाई पर पहुंच गए। शुक्रवार के कारोबार में टाटा केमिकल्स के शेयर (Tata chemical share) 1,182.40 रुपये के नए हाई पर पहुंच गए। शुक्रवार के कारोबार में बीएसई पर 6 फीसदी की तेजी देखी गई। टाटा ग्रुप की कमोडिटी केमिकल कंपनी का स्टॉक 12 अगस्त, 2022 के हाई 1,159.95 रुपये को पार कर गया। इंट्रा डे में कंपनी के शेयर1,134 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। ब्रोकरेज Geojit’s research के मुताबिक, कंपनी के शेयर 1340 तक के टारगेट प्राइस तक पहुंच सकते हैं।
कंपनी ने जारी किए नतीजें
आपको बता दें कि टाटा केमिकल्स का नेट प्राॅफिट जून में समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 86.25 प्रतिशत बढ़कर 637 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी थी। टाटा केमिकल्स ने पिछले वित्त वर्ष (2021-22) की इसी तिमाही में 342 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी की परिचालन आय समीक्षाधीन तिमाही में 34.15 प्रतिशत बढ़कर 3,995 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2,978 करोड़ रुपये थी।
आपको बता दें कि टाटा केमिकल्स का नेट प्राॅफिट जून में समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 86.25 प्रतिशत बढ़कर 637 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी थी। टाटा केमिकल्स ने पिछले वित्त वर्ष (2021-22) की इसी तिमाही में 342 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी की परिचालन आय समीक्षाधीन तिमाही में 34.15 प्रतिशत बढ़कर 3,995 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2,978 करोड़ रुपये थी।
FII ने बढ़ाई हिस्सेदारी
जून तिमाही में एफआईआई ने कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाकर 14.99% कर दी। इससे पहले यह पिछली तिमाही में 13.62% था। वहीं, म्यूचुअल फंडों ने मिलकर हिस्सेदारी 7.36% से बढ़ाकर 7.58% कर दी।
जून तिमाही में एफआईआई ने कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाकर 14.99% कर दी। इससे पहले यह पिछली तिमाही में 13.62% था। वहीं, म्यूचुअल फंडों ने मिलकर हिस्सेदारी 7.36% से बढ़ाकर 7.58% कर दी।
कंपनी का कारोबार
टाटा केमिकल्स लिमिटेड, कांच, डिटर्जेंट, औद्योगिक और रासायनिक क्षेत्रों की कंपनी है। कंपनी की अपनी सहायक कंपनी रैलिस इंडिया लिमिटेड के जरिए फसल सुरक्षा व्यवसाय में एक मजबूत स्थिति है। टाटा केमिकल्स की पुणे और बैंगलोर में विश्व स्तरीय अनुसंधान एवं विकास सुविधाएं हैं।
टाटा केमिकल्स लिमिटेड, कांच, डिटर्जेंट, औद्योगिक और रासायनिक क्षेत्रों की कंपनी है। कंपनी की अपनी सहायक कंपनी रैलिस इंडिया लिमिटेड के जरिए फसल सुरक्षा व्यवसाय में एक मजबूत स्थिति है। टाटा केमिकल्स की पुणे और बैंगलोर में विश्व स्तरीय अनुसंधान एवं विकास सुविधाएं हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features