टिहरी जिले नरेंद्रनगर ब्लॉक के कसमोली गांव में बीती रात बच्चे को निवाला बनाने वाले गुलदार (तेंदुए) को शिकारी दल ने देर रात ढेर कर दिया। इससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
बता दें कि बीते मंगलवार शाम साढ़े सात कसमोली गांव निवासी प्रताप सिंह रमोला का सात साल का बेटा रौनक घर के आंगन में खड़ा था। इस दौरान घात लगाकर बैठे गुलदार उसे उठाकर ले गया। उसकी आवाज सुनकर उसके पिता और ग्रामीणों ने शोर मचाया, लेकिन गुलदार बच्चे को लेकर जंगल में भाग गया था। बच्चे का शव रात को ही जंगल में मिल गया था। उसके बाद रात 12 बजे शिकारी जॉय हुकिल और उनकी टीम ने गुलदार को ढेर कर दिया। बीते रविवार रात भी नरेंद्रनगर के ग्रामसभा साल दोगी के अंतर्गत पीपल सारी नामे तोक निवासी मुकेश रावत की सात वर्षीय पुत्री स्मृति को भी गुलदार आंगन से उठाकर ले गया था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features