आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पोजीशन पर रहने वाली टीम इंडिया अब वनडे रैंकिंग में भी अव्वल हो गई है। दक्षिण अफ्रीकाके खिलाफ रविवार को खेला गया दूसरा वनडे मैच जीतने के बाद टीम इंडिया ने रैंकिंग में प्रथम स्थान हासिल कर लिया है।
बता दें कि टीम इंडिया तालिका में 121 प्वॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर है। वहीं दक्षिण अफ्रीका 115 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर बरकरार है। द. अफ्रीका के बाद ऑस्ट्रेलिया 104 प्वॉइंट्स के साथ तीसरे और न्यूजीलैंड 100 प्वॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर कायम है। वहीं 99 प्वॉइंट्स के साथ इंग्लैंड पांचवें नंबर पर बनी हुई है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features