भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय यानी BPSMV में टीचिंग असिसटेंट पदों पर जॉब निकली है. वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा.
यहाँ पर डिग्री कम्पलीट होने से पहले ही हुआ छात्रों का प्लेसमेंट
वॉक इन इंटरव्यू
21-28 अगस्त के बीच
पद का नाम
टीचिंग असिसटेंट
किन पदों पर वैकेंसी
फिजिक्स(यूजी कोर्स), केमिस्ट्री (यूजी कोर्स), मैथ्स (यूजी कोर्स), इंग्लिश (यूजी एंड पीजी कोर्स) आदि. ये वैकेंसी रीजनल सेंटर खरल (जिंद) और रीजनल सेंअर लूला अहिर के लिए निकली हैं.
सैलरी
नोटिफिकेशन के अनुसार प्रति लेक्चर एक हजार का पेमेंट होगा, जो अधिकतम 25 हजार तक हो सकता है.
क्या ले जाना होगा साथ
वॉक इन इंटरव्यू के लिए बायो डाटा, ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स ले जाने होंगे. इंटरव्यू से संबंधित अधिक जानकारी आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक सकते हैं.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features