टीम – 11 की बैठक में सीएम योगी कर रहे हैं किसानों को किए जा रहे भुगतान की समीक्षा

कोरोना संकट के दौरान योगी सरकार ने भरी किसानों की जेब

• *कोरोना आपदा के दौरान गेहूं किसानों को योगी सरकार ने किया 3 हजार 890 करोड़ का भुगतान

• लाकडाउन के बावजूद फसल खरीद के बाद तत्काल गेहूं किसानों के खातों में भेजी गई रकम

• लाकडाउन के बाद भी युद्धस्तर पर गेहूं खरीद कराती रही सरकार, एफपीसी के माध्यम से किसानों के खेतों पर जाकर भी की गई गेहूं खरीद

• लाकडाउन के दौरान भी योगी सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा कुल 3.477 लाख कुंतल गेहूं

• लाकडाउन के दौरान ही किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर हुई 8887 मीट्रिक टन चने की भी खरीद, हुआ भुगतान

• फसलों की कटाई के लिए लाकडाउन के दौरान यूपी सरकार ने दी थी कृषि यंत्रो को खेतों तक जाने की सबसे पहले छूट

• लाकडाउन के दौरान यूपी सरकार ने चलाई सभी 119 चीनी मिलें

• लाकडाउन के दौरान योगी सरकार ने किया इस सत्र का गन्ना किसानों को 20 हजार करोड़ का भुगतान, फसल खरीद के तत्काल बाद सीधे खातों में भेजे गए पैसे

• इस सत्र में 11 हजार 500 लाख कुंतल गन्ने की हुई पेराई, यूपी में हुआ रिकार्ड 1251 लाख कुंतल चीनी का उत्पादन, यूपी बना देश का नंबर – 1 चीनी उत्पादक प्रदेश

• चीनी उत्पादन में महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर

• पिछले तीन सालों में योगी सरकार ने किया गन्ना किसानों को 99 हजार करोड़ का भुगतान

• 72 हजार 424 श्रमिकों को भी पूरे लाकडाउन के दौरान मिला 119 चीनी मिलों में रोजगार

• 35 से 40 हजार किसान इन 119 चीनी मिलों से सीधे जुड़े

• गन्ना छिलाई में भी 10 लाख श्रमिकों को प्रतिदिन दिया गया रोजगार

• 2 करोड़ 4 लाख किसानों को कोरोना आपदा के दौरान ही दो बार दी गई 2- 2 हजार की किसान सम्मान निधि

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com