दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया में हुई तीन फेरबदल को लेकर माहौल काफी गरम हैं। कई दिग्गज इसकी आलोचना कर रहे हैं। इस बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एलेन डोनाल्ड और टीम इंडिया के पूर्व ‘वेरी वेरी स्पेशल’ वीवीएस लक्ष्मण ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की चयन की कड़ी आलोचना की है।महज तीन बॉल से चूक गए नायर, नहीं तो तोड़ देते ‘हिटमैन’ का ये रिकॉर्ड
इन दोनों खिलाड़ियों का मानना है कि भुवनेश्वर कुमार की जगह इशांत शर्मा को खिलाने का कदम चौंकाने वाला है। पहले टेस्ट में टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के हाथों 72 रन की हार झेलनी पड़ी थी, जिसके बाद टीम ने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए गए।
टीम इंडिया द्वारा किए गए बदलाव में शिखर धवन की जगह लोकेश राहुल, भुवनेश्वर कुमार की जगह इशांत शर्मा और ऋधिमान साहा की जगह पार्थिव पटेल को शामिल किया गया। मालूम हो कि केपटाउन में खेले गए पहले टेस्ट के दिन के शुरूआत में ही भुवनेश्वर ने तीन विकेट चटकाए थे।
वहीं, आरपी सिंह ने लिखा, ‘धारणा सच नहीं होती, लेकिन यह इन दिनों सच्चाई से बड़ी है। शायद तभी भुवी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं है।’ इससे पहले टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज सुनिल गवास्कर भी इस फैसले की आलोचना कर चुके हैं।
बता दें कि केपटाउन में खेले गए पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 286 रन पर सिमट गई थी, जिसके बाद टीम इंडिया 209 रन पर सिमटी। पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम को 77 रन की बढ़त मिली थी। हालांकि, चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका की टीम 130 रन पर ढेर हो गई और टीम इंडिया को 208 रन का लक्ष्य मिला। इसका पीछा करते हुए टीम इंडिया 135 रन पर ऑलआउट हो गई थी और टीम इंडिया को 72 रन से हार का सामना करना पड़ा था।