टीम इंडिया को मिलने वाला है नया धोनी- धोनी की उम्र अब जिस तेजी से बढ़ रही है, उतनी तेजी से ही टीम इंडिया की मुश्किलें भी बढ़ रही हैं. टीम को अब जल्दी ही धोनी जैसे किसी अच्छे और युवा फिनिशर की जरूरत है. टीम इंडिया किसी ऐसे युवा बल्लेबाज की खोज कर रही है जो नंबर 4 या 5 पर खेलकर टीम को जीत दिला दे.
असल में टीम इंडिया के लिए एक फिनिशर को खोजना शुरू से मुश्किल रहा है. ओपनिंग और मध्यक्रम तो सौरव गांगुली की कप्तानी में काफी अच्छा था किन्तु निचले क्रम में कुछ खास तब भी नहीं था. इसी आवश्यकता ने गांगुली से धोनी का आविष्कार करवाया था. आपको याद हो तो धोनी ने अपनी कप्तानी में फिनिशर की भूमिका अपने लिए तय कर ली थी. अब कई सीनियर चयनकर्ता और पूर्व भारतीय खिलाड़ियों की नजर फिर एक अच्छे फिनिशर को खोजने की हैं.
आईपीएल 2017 में श्रेयस अय्यर का नाम अभी इस स्थान के लिए लिया जाने लगा है. श्रेयसअय्यर ने दिल्ली डेयरडेविल्स को कई मौकों पर फिनिशर बनकर दिखाया है. तो आइये आज हमआपको श्रेयस अय्यर कीआईपीएल रिकार्ड्स के बारें में बताते हैं. टीम इंडिया को मिलने वाला है नया धोनी
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features