टीम इंडिया में वापसी कर रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के करीब हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान शमी वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 100 विकेट पूरा कर सकते हैं. इस जादुई आंकड़े तक पहुंचने के लिए उन्हें 4 मैचों में 13 विकेट की जरूरत है. शमी अब तक 47 वनडे में 87 विकेट ले चुके हैं. मौजूदा रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिशेल स्टार्क के नाम है. उन्होंने 52 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी.चैंपियंस ट्रॉफी: श्रीलंकाई चीतों के शिकार पर निकलेंगे और साउथ अफ्रीकी शिकारी
2015 वर्ल्ड कप कै दौरान शमी और स्टार्क में सबसे तेज 100 विकेट पूरे करने की होड़ लगी थी. उस वक्त यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के शकलैन मुश्ताक के नाम था. जिन्होंने 53 मैचों में सौ विकेट पूरे किए थे. लेकिन मो. शमी वर्ल्ड कप के दौरान घुटने की चोट की वजह से अगले 15 महीने तक क्रिकेट से दूर रहे. और इस बीच स्टार्क ने बाजी मार ली.
शमी ने आखिरी बार 26 मार्च 2015 को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे खेला थे. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी के वॉर्म-अप मैचों में बेहतर प्रदर्शन किया है. जिससे उम्मीद जगी है कि आने आने वाले मुकाबलों के दौरान शमी सबसे कम मैचों में विकेटों का शतक अपने नाम कर लेंगे.
TOP-5: सबसे कम वनडे खेलकर 100 विकेट
1. मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) 52 मैच
2. सकलैन मुश्ताक (पाकिस्तान) 53 मैच
3. शेन बॉन्ड (न्यूजीलैंड) 54 मैच
4. ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया) 55 मैच
5.इमरान ताहिर (द. अफ्रीका) 58 मैच