टीवी अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़ा कदम उठाने की गुजारिश की है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘नरेंद्र मोदी सर, ऐसी सज़ा गढ़िए इन महिलाभक्षियों के लिए कि औरतों को बुरी नज़र से देखने पर भी इन की रूह कांपे! आप पर भरोसा है, कुछ कीजिए।’

एक अन्य ट्वीट में दिव्यांका ने कहा, ‘क्या बेटी बचाओ? अब बेटी को बचाओ। बेटे की चाहत नहीं,पर अब डरती हूं बेटी पैदा करने से. क्या कहूंगी,क्यूं उसे स्वर्ग से नर्क की दहशत में धकेला?’

एक और ट्वीट में दिव्यांका ने कहा, ‘प्रिय नरेंद्र मोदी जी, #स्वच्छताअभियान के अंतर्गत इस रेपिस्ट नामक कचरे से निजात दिलाइए. घूरे में जी सकते हैं. इन भेड़ियों के डर के साथ नहीं.’
ये भी पढ़े: योगी सरकार में पुलिसकर्मियों ने पानी में डूबकर फहराए झंडे…देखिये तस्वीरें
दिव्यांका ने भारत में महिलाओं की स्थिति पर कई सारे ट्वीट किए हैं. ‘उन्होंने अपने एक ट्वीट में महिलाओं से गुजारिश की वे किसी भी पार्टी को वोट करना बंद कर दें क्योंकि महिलाएं इस देश के लिए जरूरी नहीं हैं. लड़कियों के लिए यह जगह नहीं है.’

यह पहला मौका नहीं है जब किसी टीवी सितारे ने पीएम मोदी को ट्वीट कर अपनी बात रखी हो. इससे पहले पीएम मोदी के प्रशंसक और देश के सबसे बड़े कॉमेडियन कपिल शर्मा ने घूस मांगने की शिकायत प्रधानमंत्री मोदी से की थी और परेशान होकर उनसे पूछा था कि ये हैं आपके अच्छे दिन? 
ये भी पढ़े: अब इस नेता ने की पीरियड्स के दौरन महिलओं के अवकाश की वकालत!
सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर पीएम मोदी को टैग करके कपिल ने ट्वीट किया था कि वो बीते पांच साल से 15 करोड़ टैक्स भरते हैं लेकिन उनसे बीएमसी वाले 5 लाख की घूस मांग रहे हैं क्योंकि उन्हें ऑफिस बनवाना है. इसके बाद पीएम मोदी को टैग करते हुए उन्होंने लिखा, ‘ये हैं आपके अच्छे दिन?’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features