टेरर फंडिंग के मामले में यूपी एटीएस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एटीएस ने गोरखपुर, प्रतापगढ़, लखनऊ और मध्य प्रदेश के रीवा से आतंकी संगठनों को पैसा मुहैया करने के आरोप में दस लोगों को गिरफ्तार किया है।    रविवार को इस मामले में जानकारी देते हुए आईजी एटीएस असीम अरुण ने बताया कि यूपी और एमपी के दो लोग पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा के संपर्क में थे। जोकि, आतंकियों के कहने पर भारत में फर्जी अकाउंट खोलने और अन्य आतंकियों के खातों में पैसे भेजने का काम कर रहे थे।
रविवार को इस मामले में जानकारी देते हुए आईजी एटीएस असीम अरुण ने बताया कि यूपी और एमपी के दो लोग पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा के संपर्क में थे। जोकि, आतंकियों के कहने पर भारत में फर्जी अकाउंट खोलने और अन्य आतंकियों के खातों में पैसे भेजने का काम कर रहे थे।
इसकी सूचना एटीएस को मिली थी। जिसपर कार्रवाई करते हुए 24 मार्च को एटीएस ने गोरखपुर, प्रतापगढ़, लखनऊ और रीवा में छापेमारी की। यहां से दस लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर इस साजिश का खुलासा हुआ है।
अपराधियों ने आतंकियों के कहने पर पैसे ट्रांसफर करने और अवैध खातों को खोलने की बात स्वीकार की है। जिन खातों में पैसे ट्रांसफर किए गए हैं उनकी जांच की जा रही है। जल्द ही इस मामले में कई और खुलासे सामने आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों का ब्योरा इस प्रकार है-
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					