कनाडा के टोरंटो स्थित ग्रीकटाउन में एक अज्ञात शख्स ने अंधाधुंध फायरिंग करके 13 लोगों को घायल कर दिया. इस हमले में एक महिला की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, घायलों में एक बच्ची भी शामिल है, जिसकी हालत घायल गंभीर है. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर ने खुद को भी गोली मार ली, जिससे उसकी तुरंत मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह हमला एक रेस्त्रां के बाहर हुआ, जहां कुछ लोग बर्थडे पार्टी मना रहे थे. टोरंटो पुलिस ने ट्वीट कर कहा, ’14 लोगों को हैंडगन से गोली मारी गई है. एक महिला की मौत हो गई है. एक बच्ची की हालत गंभीर है. संदिग्ध हमलावर भी मारा गया है.’
Toronto Police Chief Saunders has updated media from scene. 14 victims were shot with a handgun. 1 female adult has died. 1 young girl in critical condition. Suspect is dead (not included in 14 victim total) Witnesses call 416-808-2222 Anonymous tips 1-800-222-8477 #GO1341286 ^sm
— Toronto Police (@TorontoPolice) July 23, 2018
पुलिस ने चश्मदीदों से इस हमले से जुड़ी जानकारी देने की अपील है. वहीं स्थानीय चैनलों ने चश्मदीदों के हवाले से बताया कि हमलावर ने काले कपड़े पहन रखे थे.
For emergency in Toronto call 911. Non-Emergency call 416-808-2222. Anonymous Crime Stoppers tips to prevent or solve a crime call toll free 1-800-222-8477 ^sm pic.twitter.com/w3ASakPztW
— Toronto Police OPS (@TPSOperations) May 14, 2018
वहीं पुलिस प्रवक्ता मार्क पुगाश ने कहा कि घटना को आतंकवाद से जोड़कर देखना फिलहाल बहुत जल्दबाजी होगी. स्थानीय टीवी स्टेशन सीपी 24 पर दिख रही तस्वीरों में दिख रहा है कि कई एबुलेंस मौका-ए-वारदात पर पहुंच चुकी हैं. यहां पैरामेडिक्स को घायलों का इलाज करते हुए देखा जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने कम से कम 20 बार फायरिंग और कई बार गन रीलोड करने की आवाज़ सुनी.
https://twitter.com/nsxoxoii/status/1021231664213774336