ट्रंप ने ऐसा क्या कहा कि उड़ने लगे नारायण मूर्ति, अजीम प्रेमजी और आनंद महिंद्रा की कंपनी के शेयर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ (Donald Trump Tariff) और भारत के साथ बेहतर रिश्तों को लेकर फिर नरमी दिखाई है। इसके बाद से ट्रेड डील को लेकर उम्मीदें बढ़ने से चुनिंदा सेक्टर और कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है, खासकर आईटी स्टॉक्स (IT Shares) में जबरदस्त खरीदारी जारी है। निफ्टी आईटी इंडेक्स 2.65 फीसदी तक चढ़ गया है। ऑरेकल फिनसर्व, परसिस्टेंट सिस्टम, कोफोर्ज, विप्रो, इंफोसिस और टीसीएस के शेयर 8 फीसदी तक चढ़ गए हैं।

इनमें इंफोसिस, विप्रो, टीसीएस और टेक महिंद्रा, देश के जाने-माने बिजनेसमैन नारायण मूर्ति, अजीम प्रेमजी और आनंद महिंद्रा की कंपनीज हैं। दरअसल, भारत की सभी आईटी कंपनियां अमेरिका को अपनी सर्विसेज आउटसोर्स करती हैं। ऐसे में अगर ट्रंप, टैरिफ पर कोई राहत देते हैं तो यह आईटी समेत उन सभी सेक्टर के लिए बड़ी सौगात होगी, जो अमेरिका को सामानो का निर्यात करते हैं। इसके अलावा, अमेरिकी सेंट्रल बैंक ब्याज दरों में कटौती करता है तो यह भी आईटी शेयरों के लिए काफी राहत भरी खबर होगी।

आईटी शेयरों में हरियाली
डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट और उस पर पीएम मोदी के जवाब से दोनों देशों के बीच संबंध सुधरने और टैरिफ व ट्रेड डील को लेकर संभावनाएं बढ़ गई हैं। इसके चलते आईटी शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। आईटी इंडेक्स का टॉप गेनर शेयर, ऑरेकल फिनसर्व रहा जो 8.50 फीसदी चढ़कर 9128 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

इलरे अलावा परसिस्टेंट सिस्टम 5374 (4.74%), कोफोर्ज लिमिटेड 1768 (4.24%), विप्रो 256.92 (3.12%), एचसीएल टेक 1466 (2.73%), टेक महिंद्रा 1526.50 (1.89%) और इंफोसिस 1528.60 (1.62%) पर कारोबार कर रहे हैं। इससे पहले 9 सितंबर को भी नारायण मूर्ति की कंपनी इंफोसिस के शेयर 4 फीसदी तक चढ़ गए थे। दरअसल, कंपनी ने शेयर बाय बैक का ऐलान किया है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com