दिल्ली पुलिस के 32 वर्षीय कॉन्स्टेबल ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से गुरुवार को कथित रूप से खुद को गोली मार ली. पुलिस ने बताया कि यातायात यूनिट में तैनात परविंदर ने बंगला साहिब गुरूद्वारा के निकट स्थित सेंट्रल रेंज में पुलिस उपायुक्त (यातायात) के कार्यालय में खुद को गोली मार ली.
ये भी पढ़े: #Video: तो इसलिए बचपन में ‘कामवाली’ बनना चाहती थीं देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा, वजह जान उड़े सभी के होश
कॉन्स्टेबल को राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर है. पुलिस इस बात का कारण जानने की कोशिश कर रही है कि कांस्टेबल ने आत्महत्या करने की कोशिश क्यों की.
परविंदर हरियाणा के चरखी दादरी, भिवानी का रहने वाला है. डीसीपी नई दिल्ली जिला बीके सिंह ने बताया कि परविंदर दिल्ली पुलिस में 2010 में भर्ती हुआ था. दिल्ली में वह लक्ष्मी पार्क नांगलोई में रह रहा है.
ये भी पढ़े: बड़ी खबर: श्रीलंका ने चीन संग अच्छे रिश्ते बनाने के लिए बढ़ाया ये बड़ा कदम और साथ ही दिये लाखों डॉलर
संभवत: उसने घरेलू कलह या फिर नौकरी को लेकर किसी तरह के तनाव में आकर ऐसा कदम उठाया. पुलिस इसकी जांच कर रही है.