
जुलाई 2014 में टैमी के चेहरे पर पहली बार सर्जरी की गई थी। लेकिन उसको कहां पता था कि जो चेहरा सामने आएगा उसका हाल देखकर वो बेहद डर जाएंगी। सिर्फ डरना ही नहीं टैमी अपने चेहरे को देखकर डिप्रेशन में चली गई हैं।
बराक ओबामा ने पूछा, “अब आगे क्या करूं”
टैमी ने बताया कि वो अपने चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी के लिए जॉन रेक्लिफ हॉस्पिटल में भर्ती हुई थीं। 40 बार सर्जरी करने के बाद भी चेहरे की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। टैमी का दावा है कि डॉक्टरों की गलत सर्जरी के चलते उसके चेहरे की हालत और खराब हो गई है। डॉक्टरों ने बिना सोचे समझे उनके चेहरे की गलत प्लास्टिक सर्जरी कर दी जिसके साथ अब उन्हें जिंदगी भर रहना पड़ेगा।
आफिस से लौटकर एक घंटे में करना होगा सेक्स, पत्नी ने सुनाया फरमान!
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features