डॉलर हुआ मजबूत तो भारतीय करेंसी में आई गिरावट,पढ़े खबर

बीते दिन डॉलर में आई मजबूती का असर भारतीय करेंसी पर देखने को मिला है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे की गिरावट के साथ खुला है। वहीं शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में गिरकर फिर तेजी की ओर वापस आ गया है। ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में नरमी देखने को मिली है।

विदेशी बाजारों में डॉलर की मजबूती ने भारतीय करेंसी को प्रभावित किया है। गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे गिरकर 83.18 पर आ गया। विदेशी मुद्रा डीलरों ने कहा कि एफआईआई प्रवाह और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से रुपये को गिरावट को रोकने में मदद मिली।

आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया गिरावट के साथ 83.18 पर खुला। सुबह के कारोबार में यह सीमित दायरे में रहा। बीते दिन बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे बढ़कर 83.09 पर बंद हुआ, क्योंकि अमेरिकी मुद्रास्फीति उम्मीद से कम आने के बाद अमेरिकी मुद्रा अपने ऊंचे स्तर से पीछे हट गई।

डॉलर इंडेक्स में डॉलर 0.14 फीसदी चढ़कर 104.54 पर पहुंच गया है। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.91 प्रतिशत गिरकर 80.44 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

विश्लेषकों ने कहा कि चीन में मांग में कमी के संकेत और अमेरिका में कच्चे तेल के भंडार में उम्मीद से अधिक साप्ताहिक वृद्धि के कारण एशियाई व्यापार में तेल की कीमतों में और गिरावट आई है।

शेयर मार्केट का हाल
आज बीएसई सेंसेक्स 127.70 अंक या 0.19 प्रतिशत गिरकर 65,548.23 अंक पर आ गया। व्यापक एनएसई निफ्टी 24.30 अंक या 0.12 प्रतिशत गिरकर 19,651.15 अंक पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को 550.19 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com