#डोकलाम: जब जापान ने किया भारत का समर्थन, तो बौखलाया चीन, कहा- फालतू बयान न दें

चीन ने शुक्रवार को जापान को फटकार लगाते हुए कहा कि वह चीन, भारत सीमा विवाद पर ‘बिना सोचे-समझे’ बयानबाजी करने से बाज आए। यदि वह इस मुद्दे पर भारत का समर्थन करना चाहता है, ऐसी स्थिति में भी वह इस तरह की अनर्गल बयानबाजी से बचे। जापान ने डोकलाम विवाद पर भारत का समर्थन किया है।#डोकलाम: जब जापान ने किया भारत का समर्थन, तो बौखलाया चीन, कहा- फालतू बयान न दें

भारत में जापान के राजदूत केन्जी हिरामात्सू ने कहा कि यह क्षेत्र विवादित है और जापान समझता है कि भारत इस विवाद में क्यों उलझा है। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा, “हमें पता चला है कि भारत में जापान के राजदूत इस विवाद पर भारत का समर्थन करना चाहते हैं। मैं उन्हें याद दिलाना चाहती हूं कि वह संबद्ध तथ्यों को स्पष्टता से समझे बिना इस तरह की अनर्गल बयानबाजी नहीं करें।” हुआ ने जापान के राजदूत हिरामात्सू की बातों को झुठलाया। हिरामात्सू ने कहा है कि डोकलाम विवादित क्षेत्र है और किसी भी देश को ताकत के बल पर इसकी यथास्थिति में बदलाव नहीं करना चाहिए।

ये भी पढ़े: आज ही के दिन इस विकेटकीपर की 29 साल के में ही कैंसर से हुई थी मौत…

हुआ ने कहा, “डोकलाम के डोंगलांग क्षेत्र में कोई क्षेत्रीय विवाद नहीं है और सीमा निर्धारित की गई है और इसे दोनों पक्षों ने स्वीकार किया है। सेना द्वारा अतिक्रमण के जरिये इस यथास्थिति में बदलाव का प्रयास चीन द्वारा नहीं बल्कि भारत द्वारा किया जा रहा।” गौरतलब है कि जापान पहला देश है, जिसने डोकलाम विवाद पर खुलकर भारत का समर्थन किया है। हुआ चुनयिंग ने भारत से तत्काल प्रभाव से अपनी सेनाएं डोकलाम से हटाने को कहा है। इस क्षेत्र में जून से ही भारत और चीन के बीच गतिरोध बना हुआ है।

ये भी पढ़े: RBI ने बाजार में जारी किया 50 का नया नोट, जानिए क्या है इस नये नोट की खासियत…

हुआ ने कहा कि इस संकट के समाधान हेतु संवाद के लिए भारत को बिना शर्त अपनी सेनाएं हटानी होंगी। गौरतलब है कि डोकलाम भूटान और चीन के बीच विवादित क्षेत्र है। भारत का कहना है कि यह क्षेत्र भूटान का है और चीनी सैनिक इस क्षेत्र में घुस आए हैं, जिससे भारत के रणनीतिक हित प्रभावित होते हैं।

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com