डोकलाम पर भारत और चीन के बीच तनाव फिर से बढ़ गया है। डोकलाम में चीनी सेना की तैनाती की रिपोर्टस के बाद भूटान ने इस मामले पर चीन से दोबारा चर्चा की। राजनयिक सूत्रों के मुताबिक 27 सितंबर को भारत में भूटान के राजदूत वत्सोप नामग्याल ने चीनी समकक्ष लुओ झाओहुई से मुलाकात की।दिवाली बाद पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सभालेंगे राहुल गांधी: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी
चीनी एंबेसी में शाम 4 बजे हुई इस मुलाकात में डोकलाम क्षेत्र से जुड़े मामलों पर चर्चा हुई। यह चर्चा भारत-चीन के डोकलाम से सेना के पीछे हटाने के फैसले के एक महीने बाद हुई। इस मामले में 28 अगस्त को दोनों देशों के बीच सेना हटाने के फैसले पर सहमति बनी थी।
इस महीने की शुरुआत में विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा था कि विवादित क्षेत्र में किसी भी तरह की नई गतिविधि नहीं हुई है जबकि रिपोर्ट्स के मुताबिक विवादित क्षेत्र से 800 से 900 मीटर की दूरी पर चीनी सैनिक तैनात हैं। रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि डोकलाम से 10-12 किमी दूर चीन एक सड़क का निर्माण कर रहा है।