डोनाल्ड ट्रंप की पिछले चुनाव से भी बड़ी जीत, एरिजोना का किला भी जीता
रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को एरिजोना में भी शानदार जीत दर्ज की है। 2016 चुनाव के बाद एरिजोना में डोनाल्ड ट्रंप की यह दूसरी जीत है। 2020 में जो बाइडन ने यहां जीत दर्ज की थी। वे एरिजोना जीतने वाले दूसरे डेमोक्रेट हैं। एरिजोना की जीत के साथ ही अब रिपब्लिकन पार्टी का कब्जा सभी सातों स्विंग राज्यों पर हो चुका है।
ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को अभी तक 312 इलेक्टोरल वोट मिल चुके हैं। यह आंकड़ा उनके पिछले कार्यकाल से भी अधिक है। दरअसल, 2016 में डोनाल्ड ट्रंप को 304 इलेक्टोरल वोट मिले थे। अमेरिका में राष्ट्रपति के लिए 270 इलेक्टोरल वोट की जरूरत होती है। ट्रंप के खिलाफ चुनाव लडने वालीं कमला हैरिस को कुल 226 इलेक्टोरल वोट मिले।
अमेरिका में 50 राज्य हैं। इनमें से आधे से ज्यादा राज्यों में डोनाल्ड ट्रंप चुनाव जीत चुक हैं। पिछले चुनाव में मिशिगन, जॉर्जिया, पेनसिल्वेनिया, विस्कॉन्सिन और एरिजोना में डेमोक्रेटिक पार्टी को जीत मिली थी। मगर इस बार चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने नेवादा और नॉर्थ कैरोलिना समेत सभी सातों स्विंग राज्यों पर कब्जा जमाया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features