वॉशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति का पद जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप की लॉटरी लग गई है। पहले उनके बचपन के घर को खरीदने के लिए कोई खरीदार नहीं मिल रहा था। मगर, चुनाव जीतने के बाद इसके खरीदारों के बीच होड़ मच गई है।
ट्विटर पर डोनाल्ड ट्रंप की हत्या करने तक की बात कर रहे लोग
उनके बचपन के घर की कीतम पहले के मुकाबले 10 गुना तक बढ़ गई है। उम्मीद की जा रही है कि क्वीन्स में पांच बेडरूम वाले इस घर को बेचने पर ट्रंप को एक करोड़ डॉलर तक मिल सकते हैं। ट्रंप के अचानक और अप्रत्याशित रूप से चुनाव जीतने के बाद यह बदलाव आया है।
घर के वर्तमान मालिक इस्साक कास्टेनबर्ग अपनी पत्नी क्लाउडिया से अलग होने के बाद इस घर को बेचना चाहते थे। घर की मूल कीमत करीब 16.5 करोड़ डॉलर है। 8 नवंबर को राष्ट्रपति पद की वोटिंग के पहले वह इसे 12 लाख डॉलर में बेचने के लिए तैयार हो गए थे।
मगर, ट्रंप की ऐतिहासिक जीत के बाद उन्होंने घर बेचने के फैसले को टाल दिया था। उनका यह फैसला सही साबित हुआ और अब गेंद उनके पाले में हैं व घर को खरीदने के लिए जबरदस्त कीमत मिल रही है।