सुपरस्टार कमल हासन मदुरई में अपनी राजनीतिक पार्टी लॉन्च करेंगे जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे। बुधवार की सुबह वह पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के रामेश्वरम स्थित आवास पर पहुंचे। 
वहीं हासन के कैंप ने जानकारी दी कि आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल उस बैठक को संबोधित भी करेंगे।
हासन के करीबी सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल बुधवार की शाम को होने वाली बैठक में हिस्सा लेंगे। इससे पहले पिछले साल सितंबर में केजरीवाल ने अभिनेता कमल हासन से मुलाकात की थी। उस समय हासन ने राजनीतिक में आने के अपने रुझान के बारे में शुरुआती संकेत देने शुरू कर दिए थे।
उस समय केजरीवाल ने कहा था कि एक ऐसे समय में जबकि देश में भ्रष्टाचारी और सांप्रदायिक ताकतें अपनी जड़ें फैला रही हैं तो एक जैसा विचार रखने वाले लोगों को इन मुद्दों पर बात करनी चाहिए और इस दिशा में काम करना चाहिए।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features