डेंगू की मार से झेल रहे तमिलनाडु ने केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है। राज्य में चल रही डेंगू की समस्या पर बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री सी विजया भास्कर ने बताया कि इस समस्या से निपटने के लिए अतिरिक्त 256 करोड़ रुपये की बजट की मांग की गई है।
UP: महिला मेयर की सीट के लिए महंत देव्यागिरी और अपर्णा लड़ सकती हैं चुनाव
उन्होंने बताया कि चेन्नई के विभिन्न अस्पतालों का केंद्र की ओर से भेजी गई 5 सदस्यीय टीम दौरा करेगी। साथ ही उन्होंने बताया किबता दें कि तमिलनाडु इन दिनों डेंगू की समस्या से गंभीर रूप से ग्रसित है। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए पिछले 5 महीनों से कैंपेनिंग चलाई जा रही है।
इससे पहले तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने गुरुवार को पीएम आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पन्नीरसेल्वम ने बताया कि राज्य में महामारी की तरह बढ़े डेंगू के मामले को देखते हुए पीएम ने दिल्ली से एक मेडिकल टीम भेजने का वादा किया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features