जैन धर्म के मुनि तरुण सागर ने एक बेहद ही चौंकाने वाला बयान दिया है। तरुण सागर मुनि का कहना है कि पाकिस्तान में जितने आतंकवादी नहीं है उससे कहीं ज्यादा देश में गद्दार हैं।
जैन मुनि पिपराली के वैदिक आश्रम में मीडिया के सामने ये बयान दिया। एबीपी के अनुसार जैन मुनि सागर का कहना है कि देश में रहते हुए भी लोग देश से गद्दारी कर जाते हैं। देश का खाते हैं और पाकिस्तान का गुणगान करते हैं। भारत में रहकर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाना कहां तक जायज है।
नीतीश कुमार ने दिया कांग्रेस को बड़ा झटका, और किया ये…
उनका कहना है कि भारत में रहकर जो भी भी पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाता है वह गद्दार नहीं तो और क्या है। आतंकवादी शेर की तरह सामने से वार नहीं करता है वरन वह तो भेड़िये की तरह पीछे से हमला करता है।
जैन मुनि ने देश में व्याप्त विसंगतियों पर चोट करते हुए कहा कि लोग कहते है भारत गरीब देश है, जबकि भारत गरीब नहीं है। मेरा मानना है कि देश में गद्दार हैं। उन्होंने अपने कड़वे प्रवचनों के सवाल पर कहा कि कड़वाहट उनके प्रवचनों में नहीं वरन हमारे समाज और लोगों के आपसी सम्बन्धों में घुल गयी है। इसलिए उनके प्रवचन कड़वे लगते है