नई दिल्ली: दुनिया का हर फिल्म प्रेमी हमेशा यही जानना चाहता है कि उसके चहेते सितारे किस तरह मस्ती किया करते हैं, और इस बार अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ने उनकी ख्वाहिश पूरी की है…
पिछली सदी के अंतिम दशक में रिलीज़ हुई सुपरस्टार सलमान खानकी सुपरहिट फिल्म ‘जुड़वां’ के रीमेक में काम कर रही जैकलीन ने अपनी सह-अभिनेत्री तापसी पन्नू तथा निर्माता साजिद नाडियाडवाला व उनकी पत्नी वर्दा खान नाडियाडवाला के साथ मस्ती के पलों की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपलोड की हैं…
एल्बम के रूप में अपलोड की गई इन तस्वीरों में जैकलीन बेहद मोहक दिख रही हैं, और साफ पता चल रहा है कि उनका मूड सिर्फ और सिर्फ मस्ती का है…
जैकलीन फर्नांडिस के अलावा फिल्म की अभिनेत्री तापसी पन्नू ने भी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर 29 सितंबर को रिलीज़ होने जा रही इस फिल्म के नायक वरुण धवन के साथ एक तस्वीर अपलोड की है, जिसमें दोनों कसरत करते नज़र आ रहे हैं…
साजिद नाडियाडवाला की पत्नी वर्दा ने भी इसी मस्ती की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है…
जैकलीन की आखिरी फिल्म ‘ए फ्लाइंग जट’ बॉक्सऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थीं. जल्द ही वे सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म ‘ए जेंटलमैन’ में नजर आएंगी. फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होगी.