जेल में कैदियों के सरदार को एक नए कैदी ने सेवा करने से मना कर दिया जिसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. मामला तिहाड़ जेल के रोहिणी कैंपस का है जहा आधी रात को एक विचाराधीन कैदी की गला दबाकर हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई कर दी गई क्योकि उसने कैदियों के ‘लीडर’ को कोल्ड ड्रिंक परोसने से इनकार कर दिया था. 
पुलिस को वारदात की जानकारी आंबेडकर हॉस्पिटल से मिली. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया और पुलिस हत्या का केस दर्ज कर जांच कर रही है. साथ ही जेल वॉर्डन और प्रशासन से भी पूछताछ की जा रही है. जेल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच के बाद सच का सामने आने की उम्मीदे है. पुलिस ने मृतक के साथ बंद तीन कैदियों को हिरासत में लिया है. किशन नाम के कैदी पर हत्या का आरोप है.
हत्या के केस में बंद किशन ने पवन से कोल्ड ड्रिंक परोसने को बोला, जिसके लिए पवन ने इनकार कर दिया, दोनों के बीच झगड़ा हुआ और किशन ने गला घोंटकर हत्या कर दी. पवन के बड़े भाई विष्णु ने बताया कि पवन रोहिणी जेल के वार्ड नंबर दो में सजा काट रहा था. 25 मई को वह पवन से मिलने जाने वाले थे. परिवारवालों ने बताया कि करीब चार महीने पहले पवन को अमन विहार पुलिस ने एक चोरी के मामले में घर से ही गिरफ्तार किया था
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features