कानपुर: भारत-न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में चल रहे पहले टैस्ट में दूसरे दिन का खेल बारिश से धुलने के बाद तीसरे दिन का खेल जल्द शुरू हुआ और न्यूजीलैंड ने अपने 152/1 के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। न्यूजीलैंड ने 55 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 166 रन बना लिए हैं। विलियम्सन (72) और रोंची (5) क्रीज पर हैं। न्यूजीलैैंaड का दूसरा विकेट टॉम लाथम और तीसरा विकेट रॉस टेलर के रूप में गिरा। इससे पहले टीम इंडिया दूसरे दिन 291 रन के अपने स्कोर में 27 रन ही जोड़ सकी और 318 रन पर ऑलआउट हो गई।
दूसरे दिन का खेल
भारत ने सुबह 9 विकेट पर 291 रन से शुरूआत की लेकिन टीम 318 रन पर सिमट गई। इसके बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन (नाबाद 65 रन) और सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम (नाबाद 56 रन) ने अद्र्धशतकीय पारियां खेलीं।
बारिश के कारण तीसरे सत्र में एक भी गेंद नहीं फैंकी जा सकी जिससे स्कोर में कोई बदलाव नहीं हुआ और वह अभी भारत की पहली पारी से महज 166 रन से पीछे है। मैदान में सुपर-सॉपर नहीं होने के कारण मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका। आज के ओवरों की भरपाई करने के लिए कल सुबह खेल सवा 9 बजे शुरू होगा ताकि 98 ओवर फैंके जा सके। भारत को एकमात्र विकेट तेज गेंदबाज उमेश यादव ने मार्टिन गुप्टिल (21) को पगबाधा आऊट कर दिलाया। बारिश आने से पहले न्यूजीलैंड ने विलियम्सन और लैथम ने दूसरे विकेट के लिए 117 रन की भागीदारी निभा ली थी। विलियम्सन ने 115 गेंद में 7 चौकों की मदद से 65 रन जबकि लैथम ने 137 गेंद में 5 चौके से 56 रन बनाए हैं। विलियम्सन और लैथम को भारत के किसी भी गेंदबाज से परेशानी नहीं हो रही थी, भले ही वह रविचंद्रन अश्विन हो या रवीन्द्र जडेजा क्योंकि ग्रीन पार्क की पिच पर स्पिनरों को ज्यादा मदद नहीं मिल रही थी।
विलियम्सन ने अश्विन की गेंदों को ज्यादतर स्वीप किया और वह बैकफुट पर भी रहे, वह अपना स्ट्रोक खेलने से पहले गेंद का इंतजार कर रहे थे। विलियम्सन 32वें ओवर में अश्विन को स्वीप करने की कोशिश में विकेट गंवा बैठते। वह गेंद खेलने से चूक गए और यह उनके हेलमेट के पीछे लगा जिससे हेलमेट का फ्लैप स्टंप पर टकरा गया लेकिन गिल्लियां नहीं गिरी। तब उनका स्कोर 39 रन था।
इससे पहले भारत ने दिन की शुरूआत 9 विकेट पर 291 रन से की। रवीन्द्र जडेजा (नाबाद 42) ने कुछ अच्छे शॉट लगाकर भारत का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया और यादव (09) के साथ अंतिम विकेट के लिए 41 रन की सांझेदारी की। भारत ने अपने कल के स्कोर में 27 रन जोडऩे के बाद यादव का विकेट गंवाया जिन्होंने तेज गेंदबाज नील वैगनर की गेंद पर विकेटकीपर बी.जे. वाटलिंग को कैच थमाया।